दरभंगा, दिसम्बर 28 -- दरभंगा। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ. संतोष पासवान ने डीएम से पुराने सरकारी बस स्टैंड के जर्जर मकान के एक कोने में रह रहे गरीहों को सरकारी सुविधा देने की मांग की है। समाजसेवी उज्ज्वल कुमार ने इनके बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया। उज्ज्वल कुमार ने कहा कि गत 26 सितंबर को मिथिला संस्कृत शोध संस्थान में मैंने इस परिवार को बारिश में भींगते हुए देखा। इसके बाद प्रो. जयशंकर झा को उनकी व्यथा से अवगत कराया। इसके बाद प्रो. झा ने तत्काल डॉ. संतोष पासवान के हाथों गर्म कपड़ों का वितरण कराया। मौके पर डॉ. आनंद मोहन झा, श्रवण भगत एवं अभिषेक झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...