उन्नाव, जनवरी 13 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के बहुराजमऊ गांव के रहने वाले राज किशोर ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर गांव के ही एक युवक पर मारपीट व जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार रविवार शाम गांव के ही निवासी समरजीत पुत्र रंजीत उर्फ दुल्लर सिंह ने शराब पीने के लिए उससे रुपये मांगे। रुपये देने से इंकार करने पर समरजीत ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जिससे उसे शरीर में गंभीर चोटें आईं। घटना के दौरान बहुराजमऊ अंडरपास के नीचे से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह उसे बचाया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...