बिजनौर, सितम्बर 3 -- शिवाला कला पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के पीड़ित किसानों तथा उपभोक्ताओं को साथ लेकर 19 अगस्त को किसान नेता दिगम्बर सिंह डीएम से मिले थे। इसे लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ भाकियू अ के पदाधिकारियों और पीड़ित उपभोक्ताओं की बैठक हुई। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने मीटिंग के दौरान एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह को बताया कि गत वर्ष पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शिवाला कला में उपभोक्ताओं के साथ लगभग 15 करोड रुपए का बैंक घोटाला हुआ था। जिसमें हेड कैशियर कामिल हुसैन जेल भी जा चुके हैं। दिगम्बर सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के द्वारा इस घोटाले का पर्दाफाश करते हुए जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। जांच में कुल 228 उपभोक...