रामनगर, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज परिसर में खेलो इंडिया महिला वूशु लीग के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई। सब जूनियर अंडर-12 वर्ग में तृषा, रिद्धिशा सिंह, काव्यांशी बिष्ट, निर्वाणी जोशी, आशी बिष्ट, इशानी आर्य, ख्याति तिवारी, सृष्टि थापा और प्रज्ञा प्रभानायक ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-14 वर्ग में पीहू, प्राची बिष्ट, रिनिशा लोहनी, हर्षिता टम्टा, सत्यगी पांडेय, दिव्य रावत, अपराजिता और गौरी विजेता रहीं। जूनियर वर्ग में नीति पांडे, तनुजा, करुणा, धृति सक्सेना और माही, सीनियर वर्ग में भूमि सिंह, हिमानी, सानिया मेहता, कृतिका, चमन अंसारी और शिवानी ने स्वर्ण पदक जीते। टाउलू इवेंट में निहारिका, लतिका मेहरा, सुनैना पांडे, श्रेष्ठ लोहनी, प्रिया और अंकिता चैंपियन बनीं। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और विशिष्ट...