मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली की जा रही है। कई परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं को रात 10 बजे तक रोका गया। छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं ने लाखों अभ्यर्थियों में आक्रोश पैदा किया है। पीस पार्टी ने परीक्षाओं में बार-बार होने वाली देरी का मुद्दा उठाया। उत्तर कुंजियों में त्रुटियां और परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता की कमी को भी रेखांकित किया। पार्टी का आरोप है कि छात्राओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाई जाए। त्रुटिपूर्...