खगडि़या, जनवरी 29 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जर्जर सड़क के कारण आवागमन में हो रही परेशानी अब पीसीसी सड़क के निर्माण होने से दूर हो जाएगी। अब लोगों का आवागमन सुलभ होगा। यह बातें ओलापुर गंगौर के वार्ड संख्या 16 में पंद्रहवी वित्त आयोग मद से लगभग 14 लाख 40 हजार की लागत से बने पीसीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में प्रखंडप्रमुख काजल कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति अंश से लगातार विभिन्न पंचायतों में योजनाएं क्रियान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि लगातार पंचायत समिति अंश से विकास योजनाएं संचालित हो रही है। इस योजना का क्रियान्वयन अनवरत जारी रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि लगातार समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि अगर किसी भी सरकारी योजना का लाभ उनलोगों को नहीं मिल तो इसकी जानकारी...