मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। रविवार को जिले के 34 केंद्रों पर राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 15 हजार 912 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। 12 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा दो पालियों सुबह साढ़े नौ बजे से 11:30 बजे तथा दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट और नौ स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किए गए हैं। परीक्षा के लिए शहर में 31, कांठ में दो और बिलारी में स्थित एक विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर केंद्र में प्रवेश न...