सिमडेगा, जनवरी 14 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के बालसेरा गांव में एनआरईपी विभाग से बन रहे पीसीसी पथ की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में रोष है। बुधवार को पूर्व उप मुखिया सह समाजसेवी दीपक लकड़ा निर्माण कार्य स्थल पहुंच ग्रामीणों से मुलाकात की। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी पथ के निर्माण घटिया हो रहा है। सीमेंट की क्वालीटी एकदम घटिया है। साथ ही पीसीसी पथ की ढ़लाई के मसाले में बालू की मात्रा अत्यधिक दी जा रही है। मौक पर दीपक लकड़ा ने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत डीसी से की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर मुखिया रेणुका सोरेंग ने आपत्ति दर्ज की चुकी है। इसके बावजूद इस कार्य में कोई...