अमरोहा, अक्टूबर 12 -- रविवार यानी, आज जिले में उत्तर प्रदेश लोक-लेखा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 और दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे तक होगी। इसमें करीब 7,008 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इससे शहर में वाहनों की संख्या बढ़ेगी। परीक्षा के दौरान जाम की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जाएगा। टीएसआई अनुज मलिक ने बताया कि जीआईसी कॉलेज के वाहनों के लिए टीपी नगर पुल के नीचे दोनों ओर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुंदन इंटर कॉलेज के वाहनों की पार्किंग स्कूल के प्रांगण में की जाएगी। जीआईसी कॉलेज के वाहनों ...