प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज। 12 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी नहीं होने से भड़के प्रतियोगी छात्रों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। आशुतोष पांडेय, सक्षम, रोली यादव, कर्नल मिश्र, आयुषी और शुभम सिंह आदि का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद फीस भी जमा की थी। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ। अभ्यर्थियों ने आयोग के मीडिया प्रभारी गौरव रंजन को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश पत्र जारी करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने शनिवार को मामले की जानकारी करने की बात कही है। पीसीएस के लगभग 210 पदों पर भर्ती के लिए 6,26,387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए सभी 75 जिलों में 1435 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज में 67 केंद्रों पर 28 हजार से...