एटा, अक्टूबर 11 -- रविवार को पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ (प्री) परीक्षा 2025 का आयोजन होना है। शुक्रवार को भी केन्द्र बनाये गये विद्यालयों में परीक्षा आयोजन के लिए तैयारियां चलती रही। केन्द्रों का पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 12 अक्तूबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली पीसीएफ परीक्षा के लिए जनपद में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर 4536 पंजीकृत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के बैठने, प्रकाश, पेयजल, प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट व्यवस्था के बारे में विद्यालयों को देखा गया है। इन्हें बनाया गया सेंटर राजकीय इंटर कालेज एटा, शांतिनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज ए...