भदोही, अक्टूबर 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में प्रवर अधीनस्थ सेवा और सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (पीसीएस) की परीक्षा 12 अक्टूबर शनिवार को होगी। परीक्षा को लेकर कुल आठ केंद्रों पर आठ सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी। परीक्षा में कुल 3552 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वीएनजीआईसी, केएनपीजी समेत कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आठ केंद्रो पर होने वाली परीक्षा में कुल 3552 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में बायोमैट्रिक जांच संग एआई तकनीकी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। केंद्र के बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। जिले में 12 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाए हैं। इसमें दो केंद्र व्यवस्थापक हैं। इसमें एक सहायक केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। इसके अलावा केंद्र की निगरानी और परीक्षा निष्पक्ष हो सके। इसक...