नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दो ऐसे मुद्दे को सामने रखते हुए इस्तीफा दिया है, जिससे खलबली मची हुई है। इस कदम को तीन प्रमुख चश्मों से देखा जा रहा है। शंकराचार्य का मामला हो या यूजीसी का रेगुलेशन, दोनों पर देश में पहले चर्चा छिड़ी हुई है। प्रशासनिक कदम का प्रशासन के बीच से ही विरोध से अफसर और सत्ता से जुड़े लोग सकते में हैं। इस्तीफे के बाद अलंकार अग्निहोत्री ने ब्राह्मणों पर अत्याचार बोलकर ऐसे-ऐसे मामले उठाए हैं, जो आने वाले समय में भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।शंकराचार्य मामले पर धार्मिक भावना और 'शिखा' का अपमान अलंकार अग्निहोत्री के मुताबिक इस्तीफे का सबसे तात्कालिक और भावनात्मक कारण प्रयागराज माघ मेले की घटना है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्व...