पटना, जनवरी 25 -- पटना कॉलेजिएट स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन (पीसीएसएए) की मार्च में होने वाली कोर कमेटी की बैठक 25 से 30 मार्च के बीच जगन्नाथ पुरी में होगी। इसका निर्णय रविवार को महेन्द्रू में विजय कुमार सिंह के आवास पर आयोजित कोर कमेटी की बैठक में हुआ। पुरी में बैठक आयोजन के प्रस्ताव पर 25 से ज्यादा सदस्यों ने सहमति दी। अध्यक्षता करते हुए पीसीएसएए के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि जगन्नाथ पुरी बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय हो सकता है। इनमें एसोसिएशन के सदस्यों के लिए ग्रुप टर्म इंश्योरेंस लेने का प्रस्ताव भी शामिल है। रविवार को आयोजित कोर कमिटी की बैठक में 30 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए। पीसीएसएए के महासचिव राजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रस्ताव दिया कि प्रत्येक वर्ष संगठन द्वारा होली मिलन समारोह मनाया जाता है। इस वर्ष इसे एक मा...