पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (पीसीई) में गुरुवार को मेदांता अस्पताल पटना के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श उपलब्ध कराना और जागरूकता फैलाना था। मेदांता अस्पताल, पटना की विशेषज्ञ टीम ने शिविर का संचालन किया। टीम में डॉ. सदाशिव पांडेय, मुकुल तिवारी , सचिन कुमार, तुनु कुमार तथा राजेश कुमार शामिल रहे। टीम ने स्वास्थ्य जांच की और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। इस अवसर पर पूर्णिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सच्ची संपत्ति है और अच्छे स्वास्थ्य के बिना शैक्षणिक उत्कृष्टता संभव नहीं है। यह स्वास्थ्य शिव...