मेरठ, सितम्बर 16 -- एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देशन में पश्चिमांचल के 14 जिलों में सोमवार से अनुरक्षण माह की शुरुआत हो गई। अभियान 14 अक्तूबर तक चलेगा। बिजली अफसर फील्ड में अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर बिजली आपूर्ति को सुगम बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि पश्चिमांचल के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर एवं गौतमबुद्धनगर में बिजली आपूर्ति को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से अनुरक्षण माह के रूप में आयोजित किया जाएगा। अनुरक्षण माह में उपकेंद्रों पर स्थापित पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी का अनुरक्षण, 33/11 केवी स्विच यार्ड, 33/11 केवी पावर ट्रांसफार्मर का अनुरक्षण, 33 एवं 11 केवी लाइन का अनुरक्षण, डिस्ट्रीब्यूशन...