संभल, जनवरी 25 -- शहर के हल्लू सराय स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर पर श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन रविवार सुबह विधि-विधान के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। महायज्ञ के उपरांत श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व महिलाओं द्वारा पारंपरिक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखे और पूरे श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ भाग लिया। वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा का विधिवत शुभारंभ कराया। कलश यात्रा चामुंडा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर हल्लू सराय और दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र में भ्रमण कर...