पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पूरनपुर। बाढ़ और बारिश के बाद अब फिर से पूरनपुर से खुटार की ओर हाईवे के नवीनीकरण के प्रोजेक्ट पर काम शुरु करा दिया गया है। इससे अब लोगों को हाईवे पर हुए गड्डों और अन्य असुविधाओं से लाभ मिल सकेगा। पिछले वर्ष पीलीभीत से काम को 42 करोड़ रुपये की लागत से शुरु किया गया था। इसके बाद तय मियाद में अधिक काम करने के बाद बारिश के मौसम की संभावनाओ के चलते काम को रोक दिया गया था। असम-बस्ती हाईवे लंबे समय से बदहाल है। हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। हाईवे को ठीक कराने और नवीनीकरण के लिए एनएच की ओर से शासन को प्रस्ताव बनाकर पूर्व में भेजा गया था। प्रस्ताव पर शासन ने करीब 42 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया था। इसके बाद काम को शुरु किया गया था। काम पीलीभीत से आरंभ किया गया था। जो पिछले साल तक प...