पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- पीलीभीत। कार्यालय से लेकर कार्यशाला परिसर तक पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का प्रस्ताव क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया गया है। ताकि निगरानी की जा सके और परिसर में अनुशासन के तौर पर सभी चीजें व्यवस्थिति रहें। डिपो परिसर में पिछले दिनों परिसर में फर्श का उ च्चीकरण कराया गया है। साथ ही रंगाई पुताई का कार्य कराया जा चुका है। इससे परिसर में कुछ साफ सफाई और बदलाव महसूस किया जा रहा है। डिपो में वर्तमान में 103 बसों को बेड़ा है। जिसके जरिए लखनऊ कानपुर दिल्ली और मथुरा समेत अन्य स्टेशन की सेवाएं यात्रियो को दी जाती हैं। 15 लगेंगे अलग अलग जगह पर कैमरे कई बार किसी तरह का वाद विवाद होने या अन्य संदिग्ध गतिविधियां होने पर यहां यहां सही जानकारियां नहीं मिल पाती थीं।पर अब इसका इंतजाम किया गया है। अब डिपेा परि...