पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। खेल विभाग के गांधी स्टेडियम में हॉकी एसोसिएशन की ओर से हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इसमें बरेली और पीलीभीत के बीच अभ्यास मैच हुआ। पीलीभीत ने बरेली को 3-1 से पराजित किया।हॉकी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। मैच में प्रत्येक टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, सुरेश कौशल, हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप खिंची, हॉकी सचिव जय प्रकाश बघेल, सुरेंद्र कुमार, बाबू भारती, हॉकी कोच प्रगति सिंह, रविशंकर, पीयूष शर्मा, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...