बरेली, जनवरी 17 -- धान क्रय का लक्ष्य पूरा होते ही क्रय केंद्र मुख्यालय के निर्देश पर बंद कर दिये गये, जबकि मंडल में तमाम ऐसे किसान हैं, जिनके पास अभी बी धान बेचना शेष है। वैसे तो 31 जनवरी तक केंद्र खुलने थे, जब लक्ष्य पूरा हो गया तो पीलीभीत को छोड़कर बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में धान खरीद बंद करा दी गई। किसानों की मांग को देखते हुए खाद्य विपणन विभाग ने क्रय केंद्रों को 31 तक खोले जाने की मांग की है। डीएम ने भी शासन को पत्र लिखा है, जिससे क्रय केंद्रों को पुन: संचालित किया जा सके। खाद्य विपणन विभाग के नेतृत्व में एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2026 तक धान खरीद शुरू की गई। मंडल में 556 केंद्रों को खोला गया था। जिसमें बरेली 140, बदायूं 43, पीलीभीत 165 और शाहजहांपुर में 208 अलग-अलग एजेंसियों ने धान खरीद को केंद्र खोले। मंडल में धान खरीद का लक्ष्य ...