बरेली, जनवरी 21 -- बरेली। आईएसटीपी (अंतरराज्यीय परिवहन परमिट) के बिना उप खनिजों का बरेली में बड़े स्तर पर परिवहन हो रहा है। आमतौर पर नैनीताल रोड पर ही टीम जांच करती है मगर पीलीभीत के रास्ते भी इनको लाया जा रहा है। बीते दिनों कमिश्नर ने इसको लेकर चारों जिलों के डीएम को पत्र भी लिखा था। बड़ी संख्या में आईएसटीपी के बिना उपखनिजों का परिवहन उत्तराखंड से पीलीभीत होते हुए बरेली को किया जा रहा है। इससे बड़े स्तर पर आईएसटीपी की टैक्स चोरी हो रही है। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले वर्ष नवंबर में चारों जिलों के डीएम को पत्र भेजा था। उन्होंने जनपद स्तरीय कार्यबल के गठित होने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की थी। एक बार फिर उन्होंने सघन चेकिंग का निर्देश दिया है ताकि आईएसटीपी की कर-चोरी को रोक...