पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती एक गंभीर रोगी पर बेडसाइड बोन मैरो एस्पिरेशन साइटोलॉजी की सफल प्रक्रिया की गई। बेडसाइड बोन मैरो जांच उन्नत इलाज की दिशा में मेडिकल कालेज की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। करीब 60 वर्षीय महिला रोगी को गंभीर अवस्था में मेडिकल कालेज पीलीभीत के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। रोगी में व्यापक सूजन, सांस लेने में तकलीफ, गंभीर एनीमिया, प्रोटीन की कमी, हाइपोथायरॉयडिज्म और उच्च रक्तचाप पाया गया। जांच में किडनी से अत्यधिक प्रोटीन रिसाव और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर भी सामने आया। सीटी स्कैन में हृदय का बढ़ना और फेफड़ों-पेट में द्रव भराव की पुष्टि हुई। हड्डियों से जुड़ी समस्याओं, एनीमिया और किडनी विकार की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों को प्लाज़्मा सेल डिस...