नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- यूपी के भयंकर शीतलहर चल रही है। कई जिलों में कोहरा भी जबरदस्त तरीके से पड़ रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए एक दिन पहले बरेली में डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों का छुट्टी को दो दिन के लिए बढ़ा दिया था। रविवार को कई और स्कूलों में छुट्टी दो दिन के लिए बढ़ा गई। बरेली के अलावा डीएम पीलीभीत, वाराणसी, कासगंज, देवरिया, बस्ती, जौनपुर और शाहजहांपुर में आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम का आदेश जारी कर सभी जिलों के बीएसए ने बताया कि 29 और 30 दिसंबर को सभी बोर्डों के आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर काम करना होगा। आदेश नहीं मानने वाले स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए सुलतानपुर में 14 जनवरी तक आंगनबाड़ी...