रामपुर, दिसम्बर 30 -- मिलक-बिलासपुर मार्ग पर यातायात 30 दिन बाद सुचारू हो गया। 29 नवंबर से इस मार्ग पर सिमरा गांव के पास स्थित पीलाखार नदी के पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। अब हल्के वाहनों के लिए यातायात खोल दिया है। भारी वाहन सप्ताह भर बाद यहां से गुजरने लगेंगे। मिलक-बिलासपुर मार्ग पर करीब 19 किमी दूरी पर स्थित सिमरा गांव के पास पीलाखार नदी बहती है, जिस पर 1965 में पुल बना था। जो काफी जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में था। 29 नवंबर से पुल की मरम्मत के लिए यातायात को बंद कर दिया गया था। पुल बंद होने से यहां से गुजरने वाले यातायात को डायवर्ट कर दिया गया। केमरी और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले वाहन रामपुर मार्ग से नैनीताल बाईपास होकर मिलक की ओर गुजारे गए थे। बिलासपुर से आने वाले वाहन वाया केमरी या फिर सीधे नैनीताल हाईवे होते हुए शहजादनगर से मिलक ...