आरा, जनवरी 28 -- पीरो, संवाद सूत्र। आशा और ममता कुरियर को सरकारी सेवक घोषित किये जाने की मांग को लेकर आगामी 12 फरवरी को आयोजित हड़ताल की सफलता को ले बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीरो में कन्वेंशन आयोजित की गई। अध्यक्षता शंभूनाथ प्रसाद ने की और संचालन संघ की संयुक्त मंत्री पुष्पा कुमारी ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लगभग सभी 57 कार्यक्रमों के अलावा सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने में आशा कार्यकर्ताओं का काफी सहयोग रहा है। आशा कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक बढ़ाने का मामला सरकार के पास लंबित है। 26 हजार रुपये की न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने की मांग को लेकर आंदोलन करने का एलान बिहार राज्य आशा और आशा फैसिटीलेटर संघ की ओर से किया गया है, जिसमें बिह...