औरंगाबाद, जनवरी 11 -- पीरु गांव के खेल मैदान में चल रहे स्टार जूनियर क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच शनिवार को अभिषेक फिफ्टी और टेरी के बीच खेला गया। इसमें 169 रनों से टेरी की टीम जीत हासिल कर ली। टॉस जीतकर टेरी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 208 रन बनाए। जवाब में उतरी अभिषेक फिफ्टी की टीम ने 7 ओवर खेलकर 39 रन ही बना पाई। व्यवस्थापक भैरोनाथ सिंह ने अतिथियों को स्वागत व सम्मानित किया। मैच का कमेंट्री शिक्षक मनोज कुमार ने किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब मनोरंजन कुमार को दिया गया। अंपायर की भूमिका अंशु और जितेंद्र ने निभाया। शिबू और सौरभ ने स्कोरिंग की। पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा ने विजेता टीम के कप्तान को कप देकर सम्मानित करते हुए आयोजन कमेटी को बधाई दी। पंचायत समिति प्रतिनिधि जय प्रकाश कुमार, केव...