भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के पीरपैंती प्रखंड के डोमनिया चौक से बाबूपुर वाया बाखरपुर पथ के छठे किलोमीटर पर एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह पुल 6 गुना 21 मीटर आकार का होगा। पुल के साथ पहुंच पथ का भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 2336.44 लाख (तेईस करोड़ छत्तीस लाख चौवालीस हजार) रुपये की लागत आएगी। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में पत्रकारों को दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि निविदा की स्वीकृति मिलने के बाद काम प्रारंभ किया जाएगा। परियोजना की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है। वर्ष 2025-26 में 1635 लाख रुपये से 70 प्रतिशत कार्य और 2026-27 में शेष 701.44 लाख रुपये से पूरा कार्य पूरा किया जाएगा। कार्य प्रगति की समीक्षा हर महीने की जाएगी।

ह...