भागलपुर, अगस्त 14 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाढ़ का कहर झेल रहे लोगों ने कुछ राहत महसूस की है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि गुरुवार को पानी घटना शुरू हुआ है जिससे परेशानी कुछ कम हो रही है।हालांकि कड़ी धूप और बारिश में काफी दिक्कतों का सामना अभी भी हमें करना पड़ रहा है। घर के आगे-पीछे केवल पानी का बसेरा होने से बच्चों को बहुत संभाल कर रखना पड़ रहा है। खाने पीने एवं सोने बैठने में भी दिक्कत के कारण परिवार के लोगों को पानी अचानक बढ़ जाने की आशंका में रत जगा भी करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...