भागलपुर, दिसम्बर 30 -- पीरपैंती प्रखंड के काली प्रसाद फेकू टोला निवासी मो. अनवर (40) की आकस्मिक मौत गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बक्सर सदर अस्पताल में हो गई। इसकी सूचना पीरपैंती थाना पुलिस ने श्रीमतपुर हजूर नगर के सरपंच सह ग्रामीण मो. इसराफिल को मैसेज के माध्यम से दी। सरपंच ने शव की पहचान की और बताया कि पुलिस के अनुसार बक्सर में काबी नदी पुल एवं मावी होटल के बीच एनएच 120 पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह बाइक पर था। सरपंच ने तत्काल इसकी सूचना मृतक के माता-पिता और भाई आदि को दी। परिवार मजदूरी करता है, जबकि मृतक पेटी कांट्रेक्ट लेता था और उसके पास बोरिंग रिवर्स प्लांट था। वह चापानल तथा समरसेबल बोरिंग का काम करता था। वह शुक्रवार को ही घर से गया था कि यह मनहूस घटना घट गई। उसकी मौत से परिवार पर गमों का पहाड...