गिरडीह, जनवरी 23 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। झारखंड समेत कई राज्यों में आतंक का पर्याय बने एक करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा उर्फ तूफान की सारंडा में पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पैतृक गांव झरहा में सन्नाटा पसरा हुआ है। अनल दा पीरटांड़ प्रखंड के झरहा गांव का रहनेवाला था। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झरहा की गलियां सुनसान है। हालांकि इस मुठभेड़ की जानकारी से अनल दा के परिजनों व गांव के ग्रामीणों ने अनभिज्ञता जताई है। हालांकि डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार ने कुख्यात ईनामी उग्रवादी अनल दा के मारे जाने की पुष्टि की है और कहा कि शव कब आएगा इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी मिली है कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झरहा गांव निवासी खूंखार नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा सारंडा के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर हो गया। झरहा...