जौनपुर, अक्टूबर 29 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की डीएसटी-पर्स परियोजना की प्रगति समीक्षा बैठक कुलपति सभागार में हुई। अध्यक्षता कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने की। बैठक में कुलपति ने दिसंबर 2025 तक सभी स्वीकृत उपकरणों और रसायनों की खरीद प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के वैज्ञानिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के 10 शोधार्थियों को शोध उपकरणों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को उनके शोध कार्य के लिए पांच हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त दो परास्नातक छात्रों को डिज़र्टेशन कार्य में सहयोग देने, 20 छात्रों को दो हजार रुपये तक की सहायता मिलेगी। पांच छात्रों को स्टार्टअप ...