पटना, सितम्बर 10 -- पटना विवि के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (नियमित) 2025-26 की द्वितीय मेधा सूची के बाद भी कई विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं। इसे देखते हुए विवि प्रशासन ने स्पॉट नामांकन का मौका दिया है। जो छात्र संबंधित विषय में दाखिला लेना चाहते हैं और उनका नाम मेधा सूची में नहीं आया है तो वे 11 और 12 सितंबर को आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपना आवेदन संबंधित कॉलेज में देंगे जहां वो दाखिला लेना चाहते हैं। संबंधित कॉलेज अपने नोटिस बोर्ड पर 13 सितंबर को मेधा सूची जारी करेंगे। इसके बाद 15 और 16 सितंबर को संबंधित विभाग में नामांकन प्रक्रिया होगी। नामांकन सुबह दस से चार बजे शाम तक ली जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...