जौनपुर, जनवरी 14 -- जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए फाइनेंस और कंट्रोल के छात्र शिवम अस्थाना ने देश की एक लिमिटेड कम्पनी में डिप्टी मैनेजर पद पर चयनित होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। शिवम अस्थाना ने अपने एमबीए कोर्स के दौरान वित्तीय प्रबंधन, निवेश विश्लेषण, कॉर्पोरेट फाइनेंस तथा बैंकिंग जैसे विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वर्ष 2025 में उन्होंने उच्चतम अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडलिस्ट का सम्मान भी हासिल किया। उनकी मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि, नेतृत्व क्षमता और व्यावहारिक ज्ञान के बल पर उन्हें प्रतिष्ठित कंपनी में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। शिवम की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों तथा सहपाठियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...