जौनपुर, अगस्त 14 -- जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए कुल चार हजार 150 छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से दो हजार 711 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से एक हजार एक सौ 61 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। इस वर्ष परीक्षा का कुल उत्तीर्ण 42.83 प्रतिशत रहा। निर्धारित मानकों के अनुसार, अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 70 अंक तथा आरक्षित वर्ग ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 63 अंक प्राप्त करने पर उत्तीर्ण घोषित किया गया। परीक्षा समिति समन्वयक प्रो. गिरधर मिश्र ने बताया कि सफल घोषित एक हजार एक सौ 61 अभ्यर्थियों ...