छपरा, जनवरी 20 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के आदेश के आलोक में वर्ग 6 से 8 के लिए संचालित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक व तकनीकी टीम के सदस्यों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक 19 व 20 जनवरी 2026 को पटना में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक रजनीश कुमार, जिला तकनीकी सदस्य पवन प्रताप सिंह व डॉ. शशि भूषण शाही ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान पीबीएल कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन और उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इसी क्रम में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के सफल संचालन और बेहतर परिणामों के लिए "तिमाही गौरव" श्रेणी के अंतर्गत सारण जिले को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। यह...