मधेपुरा, अगस्त 26 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज के बीआरसी में सोमवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित प्रखण्ड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी और प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष प्रदीप मंडल के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का आरंभ किया गया। इस दौरान पीबीएल जिला तकनीकी टीम के सदस्य संजय क्रांति ने सामाजिक न्याय के प्रतीक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में मधेपुरा व उदाकिशुनगंज के योगदान की चर्चा की गई। वही बीईओ ने पीबीएल, सुरक्षित शनिवार, ईको कल्ब सहित कई कार्यक्रमों के बारे में बताया। जहाँ जिला तकनीकी टीम के सदस्य प्रेमलता कुमारी ने पीबीएल-एमआईपी की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की। वहीं मंजर आलम ...