प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज। तीन जनवरी से आयोजित होने जा रहा माघ मेला इस बार कुछ अलग रंग में दिखाई देगा। जहां पीडब्ल्यूडी मेले के लिए बनाए जा रहे सात पांटून पुलों के पीपे को भगवा रंग से रंग रहा है। वहीं, संगम से लेकर किला घाट के बीच दर्जनों नाव पर भी भगवा रंग का आकर्षण देखने को मिलेगा। इसके लिए निषाद समुदाय से जुड़े नाविक नई नाव को भगवा रंग से रंग रहे हैं। इस समय संगम क्षेत्र स्थित वीआईपी घाट हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र है। पिछले तीन दिनों से घाट पर रोजाना नई नाव तैयार की जा रही है। नाव पर बैठने वाले हिस्से में पीला व नीले रंग का पेंट किया जा रहा है तो बाहरी हिस्से में भगवा रंग चढ़ाया जा रहा है। दारागंज के धीरेंद्र निषाद ने बताया कि पुलों के पीपे को देखते हम लोगों ने नाव को भी कुछ अलग रंग से रंगने का निर्णय लिया था। अब तक 25 ना...