कानपुर, जनवरी 17 -- पुखरायां,संवाददाता। देवराहट थाना क्षेत्र में बाइक सवार पीपे के पुल से खाई में गिर गया जिससे युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक घायल होने पर उसने निजी अस्पताल में अपना उपचार कराया। वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने परिजनों से जानकारी के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। राजपुर थाना क्षेत्र के पिचौरा गांव के बाइस साल का कुलदीप और 28 साल का जसवंत गुरुवार को देर शाम को बाइक से देवराहट से पीपा पुल के रास्ते से रिश्तेदारी में जालौन जा रहे थे। पीपा पुल पर अनियंत्रित बाइक पीपा पुल से खाई में गिर गई। सारी रात दोनों युवक घायल अवस्था में वहीं पड़े रहे। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगो ने जब घायल पड़े युवकों को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को जानकारी होने घटना स्थल पर पहुंचे देवराहट थाना अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिं...