गंगापार, जनवरी 11 -- हंडिया को करछना से जोड़ने वाले दुमदुमा गंगा घाट पर बनाया गए पीपे के पुल आवागमन की शुरुवात हो गई। पीपे के पुल पर आवागमन शुरू होने से करछना व हंडिया की बीच की दूरी कम हो गई है। साथ ही सैदाबाद को सिरसा से जोड़ने वाले तेलियातारा सिरसा गंगाघाट पर बने पीपे के पुल से आवागमन शुरू हो गया है। पुल चालू होने से क्षेत्रीय लोगो को अब शहर का चक्कर लगाते हुए करछना के गांवों में नहीं जाना पड़ेगा। लटकहा गंगा घाट के कछार में किसानो द्वारा सिंचाई के दौरान कच्चे रास्ते पर पानी भर जाता है। काली मिट्टी टायरों में चिपकती है जिससे चार पहिया वाहनों को दिक्कत होती है। राहगीरों ने कच्चे रास्ते पर चकर्ड प्लेट बिछाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...