बक्सर, जून 9 -- बक्सर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने लोक अभियोजक केदारनाथ तिवारी व सरकारी वकील मनेन्द्र सिंह को नियुक्ति पत्र दिया। इस क्रम में डीएम ने लोक अभियोजक व सरकारी वकील को शुभकामनाएं देते हुये जिले के अभियोजन कार्यों में तेजी लाने, सजा दर में वृद्धि लाने सहित न्यायालय में अपने टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मजबूती से सरकार का पक्ष रखने का निर्देश दिया। विदित हो कि बीते दिनों राज्य के विधि विभाग द्वारा केदारनाथ तिवारी को लोक अभियोजक यानी पीपी बक्सर और मनेन्द्र सिंह को सरकारी वकील यानी जीपी के पद पर योगदान की तिथि से अगले तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...