पटना, मई 27 -- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि आठ जून तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित थी। छात्रों के अनुरोध पर एक मौका दिया है। वैसे छात्र-छात्राएं जो अभी तक आवेदन से वंचित रह गए हैं इन्हें विश्वविद्यालय ने मौका दिया है। अभी विवि में जितनी सीटें हैं, उतने भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। हालांकि 94 हजार छात्र आवेदन कर चुके हैं। विवि में एक लाख 20 हजार सीटें हैं। सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास विषय के लिए प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवेदनों में 35 प्रतिशत छात्रों ने इतिहास विषय के लिए आवेदन किया है। इसके बाद अन्य विषयों का आवेदन प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के डीन प्रो. राजीव रंजन ने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो आवेदन से चूक गए हैं। इनके लिए अंतिम मौका है। छा...