धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित हेल्थमैप का एक्स-रे सेंटर पिछले एक सप्ताह से बंद है। इससे से मरीजों को परेशानी हो रही है। इसके बंद रहने से सरकारी एक्स-रे सेंटर में काफी भीड़ हो रही है और वहां हर दिन विवाद हो रहा है। कर्मचारियों की कमी के कारण सकारी सेंटर पहले से बदहाल है। हेल्थ मैप के सेंटर संचालकों के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण यहां एक्स-रे बंद है। बिजली के उपकरणों में खराबी आ गई है। फिलहाल तकनीशियन इसकी मरम्मत में जुटे हुए हैं। उनका दावा है कि एक-दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...