गोरखपुर, अगस्त 27 -- पीपीगंज हिंदुस्तान संवाद। पीपीगंज नगर के उप डाकघर में बीते दो दिनों से सर्वर में खराबी के कारण खाताधारकों व जरूरतमंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार से सर्वर डाउन होने की वजह जमा निकासी का लेनदेन प्रभावित हुआ है। इस स्थिति से न केवल ग्रामीण बल्कि डाकघर के कर्मचारी, पोस्टमास्टर और पोस्टमैन भी परेशान रहे। दर्जनों उपभोक्ता पिछले दो दिनों से डाकघर आ रहे हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। मंगलवार को जब कई घंटे तक काम शुरू नहीं हो सका तो ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। दोपहर लगभग 1 बजे सर्वर आने के बाद ही लेनदेन का काम दोबारा शुरू हो पाया।मौके पर मौजूद उपभोक्ता धर्मेंद्र, दिनेश, रेनू और आशमा ने बताया कि वे शनिवार और सोमवार को भी पैसा निकालने के लिए सुबह से शाम...