भदोही, नवम्बर 4 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। डीघ ब्लाक कोनिया क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से गंगा नदी पर पीपा पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग की। साथ ही गंगा घाट पक्का पुल के शिलान्यास की तिथि घोषित करने की बात कही। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि धनतुलसी-डेंगुरपुर गंगा घाट पर पीपा पुल निर्माण विजयदशमी तक करा दिया जाता है। लेकिन इस साल दीवाली के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने पहल नहीं किया। हर वर्ष सामग्री की अनुपलब्धता का बहाला बनाने से क्षेत्रीय जनता में नाराजगी है। इसके साथ ही पक्का पुल के शिलान्यास की तिथि घोषित न किए जाने को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। कहा कि पुल संचालन में हर वर्ष देरी से आवागमन बाधित होता है। जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और आम नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। पक्का...