रामपुर, जनवरी 25 -- थाना टांडा क्षेत्र के गांव पीपली नायक निवासी नवनीत चौहान ने बताया कि पीपली से गांव खानपुर रोड पर तेज आंधी से तीन लोहे के पोल जिन पर रिलायंस के टावर की लाइन गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिससे ग्रामीण परेशान हुए। बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन की धमकी दी है। शुक्रवार रात को आई भीषण आंधी ने पीपली नायक गांव को हिलाकर रख दिया। तेज हवाओं की वजह से गांव में तीन लोहे के पोल गिर गए। एक खंबा जो नीचे से गला हुआ था वो बिजली की 440 वोल्ट लाइन पर गिर गया। दूसरा खंबा एक पेड़ गिरा वही तीसरा खंभा गांव निवासी राकेश सिंह के घर पर गिरा हुआ है। जिससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिससे पेयजल संकट और बढ़ गया। गांव के सैकड़ों परिवारों को अंधेरे में रात बितानी पड़ी, पानी की किल्लत से उनका जीवन मुश्किल हो गया।

हि...