पिथौरागढ़, जुलाई 9 -- पीपली के बच्चों को जीआईसी छड़नदेव में शामिल किए जाने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बच्चों को घर के पास ही शिक्षा मिल रही है। 15-16 किमी दूर छडनदेव क्यों भेजा जा रहा है,सरकार व शिक्षा विभाग को इसका जबाव देना चाहिए। स्थानीय ग्रामीणों ने जबरन क्लस्टर विद्यालय में शामिल करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को जीआईसी पीपली को क्लस्टर विद्यालय जीआईसी छडनदेव में शामिल करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि 1971 में विद्यालय की स्थापना हुई थी,इस विद्यालय से अध्ययन कर नैनिहालों ने अपना भविष्य बनाया और सैकडों की संख्या में लोग सेना सहित अन्य जगहों में अपनी सेवाएं दे रहे है। अमतडी,डौडा,सुनखोली,पंतसेरा,बगडीगांव,द्वालीसेरा सहित अन्य गांव के ...