बिजनौर, दिसम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव पीपला जागीर में मादा गुलदार का चोटिल शव मिलने से ग्रमीणों में भय व्याप्त होगया। रविवार को अपरान्ह गांव पीपला जागीर निवासी मैदान शर्मा के खेत मे गुलदार का शव देख ग्रमीण भयभीत हो गए। ग्रमीणों ने तत्काल वनरेंजर को सूचना दी। वनकर्मियों मादा गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चांदपुर रेंज कार्यालय लेगये। वनरेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि मृत मादा गुलदार की आयु लगभग तीन वर्ष है। मादा गुलदार की मौत का कारण आपसी संघर्ष हो सकता है।उन्होंने बताया कि मृत गुलदार के शरीर पर कई घाव है व खून लगा है। भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह व मोनू चौधरी तथा संसार सिंह का कहना है कि मृतक गुलदार के अन्य साथी गुलदार किसानों व ग्रमीणों को नुकसान पहुंचा सकते है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि गांव में पिंज...