मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरूवार को महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई। उपमहापौर खालिद हुसैन व नगर आयुक्त शिवांक्षी दीक्षित की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें पीपलपांती रोड स्थित उपेन्द्र ट्रेनिंग स्कूल के बगल में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराने, बेकापुर स्थित संस्कृत विद्यालय में लाइब्रेरी का निर्माण कराने, विवाह भवन संचालकों से 01 प्रतिशत अतिरिक्त कर वसूली, डोर टू डोर कूड़ा उठाव के बदले प्रति घर 30 रुपया प्रतिमाह टैक्स कलेक्टर द्वारा वसूली किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा टेक्नीकल स्कूल से ब्रह्मस्थान तक बड़ा नाला के उपर लोहे का जाल लगाने, वार्ड नंबर 07, 13, 17, 26 व 27 में जर्जर बड़ा नाला का दीवार निर्माण एवं नाला पर स्लैब ...