सहरसा, दिसम्बर 17 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को पीने के पानी तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। हालात यह हैं कि अस्पताल के शौचालयों में भी कई महीनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों व कर्मियों के अनुसार यह समस्या बीते चार - पांच माह से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो सका है।जानकारी के अनुसार अस्पताल भवन के ऊपरी हिस्से में लगी पानी की टंकी से जुड़ी सप्लाई पाइप कई जगहों से टूट चुकी है, जिससे पूरे परिसर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भवन निर्माण के बाद निर्धारित अवधि तक रखरखाव की जिम्मेदारी संवेदक की है, इसलिए मरम्मत क...